हिमालयन विलेज रिसोर्ट-पार्वती वैली
The Himalayan Village Resort-Parvati Valley
Himalayan architecture |
कसोल शहर मे घुसने से पहले आपको ले चलते हैं एक बेहद
खूबसूरत हिमालयन रिज़ॉर्ट मे. इस रिज़ॉर्ट को खास हिमालयन आर्किटेक्चर के हिसाब से
बनाया गया है. इस रिज़ॉर्ट को चारों ओर से देवदार के ऊंचे-ऊंचे पेड़ों ने घेरा हुआ
है. यहाँ टावर हाउस बने हुए हैं.
Himalayan architecture |
हिमालय के गाँवों में सर्दी और भीषण बरफबारी से बचने
के लिए ऐसे लकड़ी के घर बनाए जाते थे जिनके नीचे की दो मंज़िल पत्थर से बनी होती
थी और ऊपर जाकर लकड़ी का घर होता था जिसके चारों ओर छोटे बरामदे टाइप झरोके बनाए
जाते थे. इस हिमालयन विलेज रिज़ॉर्ट को उसी तर्ज़ पर बनाया गया है.
Tower House-Himalayan architecture |
यह रिज़ॉर्ट
कसोल से कुछ किलोमीटर पहले ही पङ जाता है. यह कसोल जाने वाली सड़क के किनारे ही
बना हुआ है. इसके सामने पार्वती नदी अपने पूरे वेग से बह रही है. इस रिज़ॉर्ट मे
रुक कर आप पार्वती वैली का भरपूर मज़ा उठा सकते हैं.
Himalayan architecture |
यह रिज़ॉर्ट थोड़ा महंगा होने
के कारण भीड़-भाड़ से अलग है. अगर आपकी जेब यहाँ ठहरने की इजाज़त नही देती तो आप
इस रिज़ॉर्ट के रेस्टोरेंट मे लंच करके इस रिज़ॉर्ट का आनंद उठा सकते हैं. यह कसोल
के शोर शराबे से अलग एक शांत जगह है.
Himalayan architecture |
हिमालयन आर्किटेक्चर की कलाकारी को नज़दीक से देखने के
लिए यहां ज़रूर जाएं।सर्दियों में जब स्नो फॉल होता है तब यह जगह बर्फ की सफ़ेद चादर से ढंक जाती है। बरसातों में देवदार के ऊँचे ऊँचे पेड़ों के बीच बादलों के छोटे-छोटे टुकड़े धुंद की एक परत चढ़ा देते हैं।
KK@The Himalayan Village Resort |
फिर
मिलेंगे दोस्तों, अगले पड़ाव में हिमालय के कुछ अनछुए
पहलुओं के साथ,
तब
तक खुश रहिये, और घूमते रहिये,
आपकी
हमसफ़र आपकी दोस्त
डा०
कायनात क़ाज़ी
बेहद खूबसूरत तसवीरें और व्याख्यान । मज़ा आ गया हिमालयन विलेज के बारे में पढ़ कर । कुछ साल पहले अपने ब्लॉग पे इस जगह का ज़िक्र था । ये जगह बहुत ही शिद्दत से बनाई गयी है ।
ReplyDeletehttp://phototravelings.blogspot.in/2012/07/himalayan-village-resort-kasol-himachal.html
Than u so much Vijay.
ReplyDelete