Giri camp |
शहरी भाग दौड़ से भरी ज़िन्दगी में अगर बोरियत आ घेरे तो उसे दूर करने का सबसे सरल उपाय है कि कुछ दिन प्रकृति की गोद में गुज़ारे जाएं। जहां न कोई ऑफिस का ईमेल करने की चिंता हो और न ही फेसबुक पर अपडेट करने की बेचैनी। एक ऐसी जगह जहां फ़ोन भी सिर्फ़ ज़रूरत भर का काम करे। कहते हैं इतने सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से घिरे रहने के कारण हमारे अंदर की जो Biological clock है, वह गड़बड़ा जाती है। उसे वापस से ठीक चलाने के लिए दो दिन का प्रकृति का सानिध्य काफ़ी होता है।
जब मुझे मौक़ा मिला गिरी कैम्प जाने का तो मैंने भी अपनी Biological clock को फिर से सुचारू करने की ठान ली। और निकल पड़ी हिमाचल के ऊँचे नीचे घुमावदार पहाड़ी रास्तों पर।
Giri camp |
गिरी कैम्प हिमाचल के सोलन जिले में पड़ता है। दिल्ली से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से हिमालयन एक्सप्रेस वे से होते हुए सोलन पहुंचा जा सकता है। सोलन के बाद से ही इस यात्रा का असल रोमांच शुरू होता है। सोलन से राजगढ़ रोड पर बीस किलोमीटर चलने के बाद लगभग 12 किलोमीटर का कच्चा पहाड़ी रास्ता शुरू होता है और आगे जाकर गिरी नदी की तलहटी से जा मिलता है। यहाँ आकर कच्ची रोड भी समाप्त हो जाती है और असल ट्रेकिंग शुरू होती है। नदी के सहारे सहारे हम लगभग 2-3 किलोमीटर तक चलते हैं और फिर एक ऐसी जगह पहुँचते हैं जहाँ पर कच्ची सड़क भी समाप्त हो जाती है।
अब?
अब?
Adventure activity @ Giri Camp |
Try hands on target@ Giri Camp |
हम सब हैरान और थके हुए एक दूसरे की शकल देखते हैं। हमें रिसीव करने आए गिरी कैम्प के एक कर्मचारी के चेहरे पर शांत मुस्कान तिरती चली जाती है। नदी के एक किनारे हम खड़े हैं और नदी के दूसरी ओर गिरी कैम्प दिखाई देता है। कैम्प के बाहर अनुराग जी, (कैम्प के मालिक ) हमारी अगवानी में खड़े हैं और हमारी ओर हाथ हिला कर हमारा स्वागत कर रहे हैं।
मैंने पूछा -नाव कहाँ है ?
उसने कहा -नाव नहीं है।
फिर ?
हम नदी को पार कैसे करेंगे ?
एक दूसरे का हाथ थाम कर -उसने कहा।
आप घबराएं नहीं, यह नदी बहुत शांत है।
और फिर हम हैं न....
मैंने पूछा -नाव कहाँ है ?
उसने कहा -नाव नहीं है।
फिर ?
हम नदी को पार कैसे करेंगे ?
एक दूसरे का हाथ थाम कर -उसने कहा।
आप घबराएं नहीं, यह नदी बहुत शांत है।
और फिर हम हैं न....
Have fun in the water of Giri river |
डर और रोमांच की एक लहर हम सब को हैरान कर गई थी। हम में से किसी ने भी ऐसा पहले कभी नहीं किया था। हमने बड़ी मुश्किल से अपने डर पर काबू पाया और नदी पार करने का फैसला किया। उन हिमाचली लड़कों की बात में जो विश्वास था हमने उसे सच माना और एक दूसरे का हाथ थामे पानी में उतरने लगे।
पानी ठण्डा जैसे बर्फ!!!
एक सरसराहट करंट की तरह दौड़ गई। हम सब हंस रहे थे। शायद अपने डर को काबू करने की कोशिश कर रहे थे। हर अगले क़दम पर पानी गहरा और गहरा हो रहा था। नदी के बींचों-बीच पानी मेरी कमर से ऊपर आ चुका था। हमने संभल-संभल कर क़दम बढ़ाए और बड़ी आसानी से नदी पार की।
किनारे तक पहुँचते-पहुँचते जिस पानी को देख कर डर लग रहा था उस पानी से थोड़ी जान-पहचान बन गई थी। गिरी कैम्प में तीन कॉटेज और अनेक टेन्ट थे।
पानी ठण्डा जैसे बर्फ!!!
एक सरसराहट करंट की तरह दौड़ गई। हम सब हंस रहे थे। शायद अपने डर को काबू करने की कोशिश कर रहे थे। हर अगले क़दम पर पानी गहरा और गहरा हो रहा था। नदी के बींचों-बीच पानी मेरी कमर से ऊपर आ चुका था। हमने संभल-संभल कर क़दम बढ़ाए और बड़ी आसानी से नदी पार की।
किनारे तक पहुँचते-पहुँचते जिस पानी को देख कर डर लग रहा था उस पानी से थोड़ी जान-पहचान बन गई थी। गिरी कैम्प में तीन कॉटेज और अनेक टेन्ट थे।
Play games@ Giri Camp |
हरी घांस के मैदान पर लाल रंग के सजीले छोटे-छोटे कैम्प किसी जंगली फूल की तरह बहुत सुन्दर दिख रहे थे।
यह जगह बहुत सुन्दर है। नदी के किनारे थोड़ा ऊंचाई पर बना गिरी कैम्प और उसके चारों ओर देवदार के पेड़ों से ढंके पहाड़ों की ऊँची ऊँची चोटियां।
यह जगह बहुत सुन्दर है। नदी के किनारे थोड़ा ऊंचाई पर बना गिरी कैम्प और उसके चारों ओर देवदार के पेड़ों से ढंके पहाड़ों की ऊँची ऊँची चोटियां।
Swim in the transparent water of Giri river |
हमने दो दिन खुले आकाश तले कैम्प में गुज़ारे। जिस नदी के बहाव को देख कर हम थोड़ा डर रहे थे, उसी नदी में हमने सारा समय गुज़ारा। कई वाटर स्पोर्ट्स खेले। यह नदी इतनी शांत है कि बच्चे भी स्विमिंग का मज़ा ले सकते हैं।
Sing your favourite song at bonfire |
गिरी कैम्प के मालिक एक अच्छे होस्ट हैं और अतिथियोँ के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ते। फिर वह स्वादिष्ट खाना हो या चांदनी रात में बॉन फायर का इंतिज़ाम। यहाँ आपके मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा गया है। गिरी कैम्प के छोटे से बगीचे में कई अमरूद के पेड़ हैं। खूब मीठे फल आते हैं। आप मज़े से मीठे-मीठे अमरुद पेड़ से तोड़ कर खा सकते हैं।
क्यूंकि यहाँ सब कुछ प्रकृति के अनुरूप है इसलिए बहुत लग्ज़री की उम्मीद साथ लेकर न जाएं।
वैसे तो यहाँ वेस्टर्न स्टाइल के बाथरूम्स बने हुए हैं पर नदी का साफ चमचमाता पानी आपको नदी में स्नान करने के लिए खींच ही लेगा। हमारे देश में इतनी साफ़ और स्वच्छ नदियां बची ही कहाँ हैं। जिनका पानी शीशे की तरह साफ़ हो। आप घंटों बैठ कर इस नदी के प्रवाह को देख सकते हैं। कल कल करती इसके पानी की आवाज़ें आपका दिन बना देंगीं।
क्यूंकि यहाँ सब कुछ प्रकृति के अनुरूप है इसलिए बहुत लग्ज़री की उम्मीद साथ लेकर न जाएं।
वैसे तो यहाँ वेस्टर्न स्टाइल के बाथरूम्स बने हुए हैं पर नदी का साफ चमचमाता पानी आपको नदी में स्नान करने के लिए खींच ही लेगा। हमारे देश में इतनी साफ़ और स्वच्छ नदियां बची ही कहाँ हैं। जिनका पानी शीशे की तरह साफ़ हो। आप घंटों बैठ कर इस नदी के प्रवाह को देख सकते हैं। कल कल करती इसके पानी की आवाज़ें आपका दिन बना देंगीं।
Try your hands on small raft@ Giri Camp |
यहाँ पास ही जंगल में ट्रैक करके कई वाटरफॉल्स भी देखे जा सकते हैं। प्रकृति के नज़दीक बिताये यह दो दिन आपको हमेशा याद रहेंगे।
KK@Giri camp |
फिर मिलेंगे दोस्तों, अगले पड़ाव में
हिमालय के
कुछ अनछुए पहलुओं के साथ,
कुछ अनछुए पहलुओं के साथ,
तब तक खुश रहिये, और घूमते रहिये,
आपकी हमसफ़र आपकी दोस्त
डा० कायनात क़ाज़ी