Kids@Naddi Village, Himachal |
दोस्तों आज हम धौलाधार सर्किट की यात्रा में देखेंगे एक छोटे से गांव को जो बसा है बर्फ की चादर लपेटे हुए धौलाधार पहाड़ियों के अंचल में। उत्तर में धौलाधार पर्वत श्रंखला और दक्षिण में कांगड़ा वैली का विस्तार इस छोटे से गांव को अनोखा बनाते हैं। मैक्लॉडगंज की चहल पहल से सिर्फ तीन किलोमीटर दूर धौलाधार पहाड़ियों के दिल में बसा यह गांव समुद्र तल से 2000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है
Dal Lake, |
Dhauladhar Mountain range |
Himachali Bride |
Naddi Village, Himachal |
Dhauladhar Mountain range |
मंदिर से थोड़ा आगे वैली में जाने पर सामने बर्फ से ढंके विशाल धौलाधार पर्वतों का नज़ारा हमारा इन्तिज़ार कर रहा था। बादलों के कई टुकड़े यहां वहां उड़ रहे थे. बर्फ से ढके पहाड़ों को इतनी नज़दीक से देखने का मेरा यह पहला अनुभव था.इस द्रश्य की सुंदरता को शब्दों में ब्यान नहीं किया जा सकता है। यह अनुभव करने की चीज़ है।
KK with Himachali Bride |
कैसे पहुंचे:
दिल्ली से नड्डी (मैकलॉडगंज) की दूरी
लगभग 494 किलो
मीटर है। रेल गाड़ी से आने वालों को पठानकोट से सड़क मार्ग चुनना पड़ता है। बस और
टैक्सी यहां से आसानी से मिल जाती हैं। सड़क मार्ग से जाने वाले चंडीगढ़ होते हुए
सीधे धर्मशाला और वहां से मेकलॉडगंज पहुंच सकते हैं। हवाई जहाज से जाने के लिए
नज़दीकी एयरपोर्ट गगल है जोकि धर्मशाला से 15 किमी दूर है।
कहां ठहरें:
यहां ठहरने की भी कोई समस्या नहीं है। कई होटल मौजूद हैं।
कब जाएं:
Best
time
मार्च से जून
सितम्बर
से नवंबर
फिर मिलेंगे दोस्तों, अगले पड़ाव में हिमालय के
कुछ अनछुए पहलुओं के साथ,
तब तक खुश रहिये, और घूमते रहिये,
आपकी हमसफ़र आपकी दोस्त
डा०
कायनात क़ाज़ी
आपका प्रभाव शाली लेख प्रथम हिंदी ब्लॉग पर पड़ कर प्रसन्ता हुई आशा ही नही विश्वाश भी है की आप जैसी शिक्षावद एवम् हिंदी प्रेमी लेखक के ब्लॉग पड़ने एवम् मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा धन्यवाद
ReplyDeleteगुरूमुख जी, आपको मेरा लेख पसंद आया इसके लिए बहुत बहुत आभार ।
Delete